MID DAY MEAL SCHEME in hindi मध्यान्ह भोजन योजना | MDM YOJNA ke bare me ( BEST )

MID DAY MEAL SCHEME in hindi मध्यान्ह भोजन योजना – in hindi , MDM YOJNA के बारे सम्पूर्ण जानकारी-

MID DAY MEAL SCHEME – मध्यान्ह भोजन योजना

मिड डे मील कार्यक्रम (MDM YOJNA) एक केन्द्रीय प्रवृत्तित योजना के रूप में 15 अगस्त 1955 को पूरे देश में लागू की गई। इसके पश्चात सितम्बर 2004 में कार्यक्रम में व्यापक परिवर्तन करते हुए गेन्यु आधारित पका हुआ गर्म भोजन देने की व्यवस्था प्रारम्भ की गई। वर्तमान में यह कार्यक्रम भारत सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा राज्य के उच्च प्राथमिक स्तर तक के सभी राजकीय अनुदानित विद्यालयों, स्थानीय निकाय विभाग द्वारा संचालित विद्यालय शिक्षा गांरटी योजना एवं ए. आई. ई. सेंटर, नेशनल चाईल्ट लेबर प्रोजेक्ट (NCLP) के अन्तर्गत संचालित विशेष विद्यालय तथा मदरसों आदि में संचालित किया जा रहा हैं।

MID DAY MEAL SCHEME in hindi मध्यान्ह भोजन योजना | MDM YOJNA ke bare me

Need for mid day meal scheme – मध्यान्ह भोजन योजना की आवश्यकता

मिड डे मील योजना ( मध्यान्ह भोजन योजना ) जो कि कुपोषण और खाद्य असुरक्षा के स्तर को सुधारसे के लिए सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढाने प्रतिधारण और उपस्थिति तथा इसके साथ- साथ बच्चों में पौषणिक स्तर में सुधार करने के उद्देश्य को देखते। हुए केन्द्रीय प्रायोजित स्किम के रूप में प्रारम्भिक शिक्षा के लिए MBM scheme शुरू किया गया था

Importance of Mid Day Meal Scheme – मिड डे मील योजना का महत्व

मिड डे मील योजना MDM YOJNA का महत्व क्या है :- मिड डे मील के प्रभाव से छात्रों की स्कूल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी देखी जा रही हैं। कुल दाखिला दर को प्रोत्साहन मिला हैं। शैक्षिक सुविधाओं के साथ- साथ अच्छे स्वास्थ्य के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विद्यालय में बालिकाओं की संख्या में वृद्धि तथा छात्रों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए मिड डे मील उत्तरदायी हैं।

Objective of Mid Day Meal Scheme -मिड डे मील योजना का उद्देश्य

  • मिड डे मील योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण फ्लेगशिप योजना हैं जो बच्चों के पोषण स्तर में वृद्धि पिछड़े वर्ग के गरीब बच्चों में शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन, नामांकन में वृद्धि, विधार्थियों का विद्यालय में ठहराव एवं लिग, धर्म व जाति आधारित असमानता को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
  • भूख और कुपोषण समाप्त करना, स्कूल में नामांकन और उपस्थिति में वृद्धि, जातियों के बीच समाजीकरण में सुधार, विशेष रूप से महिलाओं को जमीनी स्तर पर रोज़गार प्रदान करना ।
  • छात्रों को सन्तुलित भोजन उपलब्ध करवाना, यह घर तथा विद्यालय के बीच एक मजबूत बन्धन को बनाता हैं।
  • यह बच्चों में सहयोग भावना को जगाता हैं।
  • यह बच्चों में जिम्मेदारी की भावना तथा स्वस्थ नेतृत्व को बढाता हैं।
  • यह स्कूल में स्वच्छता की स्थिति को सुधारता हैं।
  • यह बच्चों में सामाजिक भावना लाता हैं।

MDM YOJANA से सम्बन्धित अन्य जानकारी तथा विद्यालय में योजना का क्रियान्वयन

मिड डे मील योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में विद्यार्थियों को मिड-डे-मील परोसने से पहले दो बड़े व्यक्तियों द्वारा इसे अनिवार्य रूप से चखा जाये जिसमें एक अभिभावक तथा एक विद्यालय प्रबन्धन समिति का सदस्य हो । इसके लिए अभिभावको और विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यों का रोस्टर तैयार किया जाये और इसका इन्द्रान प्रतिदिन रजिस्टर में किया जाये, ताकि यह सुनिश्चित हो सकें कि पोषाहार को विद्यार्थियो को खिलाने से पहले दो व्याक्तियों द्वारा चख लिया गया हैं और वह पूर्णत सुरक्षित हैं।

प्रत्येक विद्यालय में इसके लिए किसी एक अध्यापक को उत्तरदायी बनाया जाता हैं तथा प्रभारी बनाया जाता हैं।

क्र संस्तर (कक्षा )01/08/2019 से पहले01/04/2020 से पहले01/04/2020 से लागू
1.कक्षा 1 से 5 तक4.35/-4.48/-4.97/-
2.कक्षा 6 से 8 तक6.51/-6.71/-7.45/-
क्र संस्तर (कक्षा )आवंटित खाद्यान्न
1.कक्षा 1 से 5 तक100 ग्राम (450cal, 12g प्रोटीन)
2.कक्षा 6 से 8 तक150 ग्राम (700cal, 20 प्रोटीन)

भोजन व्यवस्था- मिड डे मील योजनान्तर्गत विद्यार्थियों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन दिया जाता हैं तथा प्रति सप्ताह में एक दिन छात्रों को फल दिया जाना अनिवार्य होता हैं।

क्र संवारभोजन
1.सोमवाररोटी सब्जी , फल
2.मंगलवारदाल-चावल
3.बुधवारदाल-रोटी
4.गुरुवारखिचड़ी
5.शुक्रवारदाल रोटी
6.शनिवारसब्जी रोटी

प्रति सप्ताह में एक दिन छात्रों को फल वितरित किया जाता हैं – विद्यालय में सोमवार को फल वितरित किये जाते हैं।

इसी प्रकार आपको B.Ed. से संबंधित सारी अपडेट एवं महत्वपूर्ण जानकारी देखने के लिए जिसमे B.Ed. Program से संबंधित होने वाली सारी शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी के साथ साथ उनकी पीडीएफ़ व अन्य संबंधित मेटेरियल उपलब्ध है – ये सब देखने के लिए B.Ed. Page पर विज़िट करे – CLICK HERE

lesson plan telegram group join for more – click here

mdm yojana in hindi
मध्यान्ह भोजन योजना pdf
मिड डे मील योजना कब शुरू हुई
मिड डे मील योजना का सारांश
उत्तर प्रदेश में मिड डे मील योजना कब शुरू हुई
मिड डे मील योजना का नया नाम
मिड डे मील योजना के प्रभारी का नाम
मिड डे मील योजना – drishti ias
मिड डे मील योजना राजस्थान
mdm yojana in hindi
mdm yojana kya hai
mdm yojana rajasthan
mdm yojana kab shuru hui
mdm yojana kab shuru ki gai thi
mdm yojana rajasthan sarkar
mdm yojana kab shuru ki gai
mdm yojana bihar
mdm yojana
mdm yojana in up

Scroll to Top