Mukhyamantri Bal Gopal Yojana Rajasthan in Hindi दुग्ध योजना मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
Mukhyamantri Bal Gopal Yojana Rajasthan in Hindi दुग्ध योजना मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
मिड डे मील योजनान्तर्गत जिले के सभी राजकीय विद्यालयों, मदरसो, एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों के कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को पाउडर मिल्क से तैयार दूध सप्ताह में दो बार उपलब्ध करवाया जायेगा। इस योजना की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2022-23 बजट में 29 नवम्बर 2022 से कि गई।
बालगोपाल दुग्ध योजना का उद्देश्य
बालगोपाल दुग्ध योजना का उद्देश्य :- मिड डे मील योजनान्र्तगत ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना को प्रारम्भ करने का प्रमुख उद्देश्य विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नामांकन, उपस्थिति में वृद्धि, ड्रॉप- आउट को रोकना एवं पोषण स्तर में वृद्धि व आवश्यक मेक्रो व माइक्रों न्यूट्रिएन्ट्स उपलब्ध करवाना है।
बालगोपाल दुग्ध योजना
- इस योजना के अन्तर्गत पाउडर मिल्क का क्रय एवं आपुर्ति राजस्थान को – ऑपरेटिव डेयरी कैडरेशन लिमिटेड (RCDF) के द्वारा किया जाना है।
आयुक्तालय मिड डे मील द्वारा जिले में 101800 किग्रा पाउडर मिल्क का आवंटन किया गया है।
राजस्थान को-ऑपरेटर डेयरी फेडरेशन लिमिटेड RCDF द्वारा आवंटन अनुसार पाउडर मिल्क की विद्यालयों तक डोर स्टेप डिलीवरी की जायेगी।
प्रत्येक विद्यालय में प्रार्थना सभा के तुरन्त पश्चात विद्यार्थियों को निम्नानुसार निर्धारित दो दिवस दूध उपलब्ध करवाया जाता था – (1) मंगलवार (2) शुक्रवार
उक्त निर्धारित दिवस को अवकाश होने की स्थिति में अगले शैक्षणिक दिवस को दूध उपलब्ध कराया जाता था ।
बाल गोपाल योजना में अब विद्यालय में पूरे सप्ताह यानि की सोमवार से शनिवार तक छः दिनों ही दूध उपलब्ध करवाया जाता हैं-
बालगोपाल दुग्ध योजना का क्रियान्वय
बालगोपाल दुग्ध योजना का क्रियान्वय
ब्लॉक स्तर :- मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के प्रभावी व सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक स्तर पर सम्बन्धित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उत्तरदायी होगे।
ब्लाक स्तर पर मध्यान्ह भोजन योजना के लिये सम्बंधित ब्लॉक के उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय समीक्षा एवं संचालन समिति का गठन किया हुआ है। जिसकी बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जाती है।
उक्त समिति ही मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करेगी एवं योजना के निर्देशों के अनुरुप क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।
ग्रामपंचायत स्तर – ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना’ के प्रभारी व सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए ग्राम स्तर सम्बधित पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी (पी ई ई ओ) उत्तरदायी होंगे।
विद्यालय स्तर : – ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना’ के प्रभावी व सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए विद्यालय स्तर पर विद्यालय प्रबंधन समिति उत्तरदायी होगी ।
विद्यालय प्रबन्धन समिति यह सुनिश्चित करेंगी की निर्धारित दिवसों पर छात्रों को दूध उपलब्ध हो। छात्रों के नामांकन के अनुसार दूध व बर्तन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।
केन्दीयकृत रसोईघर एवं अन्नपूर्ण महिला सहकारी समिति से सम्बन्धित विद्यालयों में दूध व्यवस्था एस एम सी द्वारा की जावेगी।
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना से सम्बन्धत समस्त लेखो (रिकॉर्ड) का सधारण विद्यालय प्रबंन्धन समिति द्वारा किया जायेगा एवं योजना के निर्देशों के अनुरूप क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगे।
दूध पाउडर का भण्डारण
दूध पाउडर का भण्डारण
दूध पाउडर का भण्डारण – दूध पाउडर के बैग प्राप्त करने बाद साफ सुखी सुरक्षायुक्त जगह जहाँ पर किसी प्रकार के कीडे, मकोड़े, चुहो चीटी , कॉकरोच, छिपकली, इत्यादि अन्य जीव-जन्तु को प्रवेश न कर सके, ऐसे स्थान पर लकड़ी के पाटिए पर भण्डारित करें तथा समय समय पर दूध पाउडर के बैंग/पैकेट्स को निरीक्षण भी करते है
जो दुग्ध पाउडर बैग / पैकेट पहले प्राप्त हो उसका उपयोग पहले करें तथा निर्माण दिनांक से 12 माह तक उसका उपयोग कर ले।
बरसात के मौसम में दुग्ध पाउडर के बैग / पैकेट को प्लास्टिक की शीट से ढक कर रखे।
दूध मात्रा
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत दी जाने वाली दूध की मात्रा
कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को दूध निम्नलिखित मात्रा के अनुसार उपलब्ध करवाया जायेगा –
क्र सं | कक्षा स्तर | पाउडर मिल्क की मात्रा (प्रति छात्र) | तैयार दूध की मात्रा (प्रति छात्र) | चीनी की मात्रा |
---|---|---|---|---|
1. | प्राथमिक ( कक्षा 1 से 5) | 15 ग्राम | 150 मि. ली. | 8.4 ग्राम |
2. | उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) | 20 ग्राम | 200 मि. ली. | 10.2 ग्राम |
सावधानियाँ :-
- दूध उबालकर ही वितरित किया जावे।
- दूध तैयार करने एवं वितरण हेतु आवश्यक बरतन धुले एवं पूर्णतया स्वच्छ हो।
- दूध को छानकर उपयोग में लिया जावे।
- स्वच्छ पानी का इस्तेमाल किया जाये।
- पाउडर दूध विद्यार्थियों को खाने के लिये नहीं दिया जाये।
- दूध तैयार एवं गर्म करने वाले स्थान को साफ-सुथरा रखा जाये।
Mukhyamantri Bal Gopal Yojana in Hindi
know this also
इसी प्रकार आपको B.Ed. से संबंधित सारी अपडेट एवं महत्वपूर्ण जानकारी देखने के लिए जिसमे B.Ed. Program से संबंधित होने वाली सारी शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी के साथ साथ उनकी पीडीएफ़ व अन्य संबंधित मेटेरियल उपलब्ध है – ये सब देखने के लिए B.Ed. Page पर विज़िट करे – CLICK HERE
lesson plan telegram group join for more – click here