NO BAG DAY – बस्ता मुक्त दिवस – NO BAG DAY in hindi [ INNOVATIVE ]

NO BAG DAY in hindi – बस्ता मुक्त दिवस , नो बैग डे क्या हैं – विद्यालय में मनाए जाना का उद्देश्य , नो बैग डे की आवश्यकता , नो बैग डे के दिन बनाए जाने वाले कक्षावार समूह, नो बैग डे की शनिवार थीम – संबंधित सारी जानकारी

NO BAG DAY – बस्ता मुक्त दिवस

माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 20 फरवरी 2020 को राज्य विधानसभा में बजट भाषण के दौरान शिक्षा विभाग से संबंधित घोषणाओं के अन्तर्गत समस्त सरकारी विद्यालयों में शनिवार के दिन No Bay Day रखे जाने और उस दिन कोई अध्यापन कार्य नहीं किए जाने बाबत निर्णय की घोषणा की गई थी। उक्तानुरूप सत्र 2022-23 से प्रत्येक सप्ताह में शनिवार को बस्ता मुक्त दिवस’ मनाया जाएगा।

  • No Bag Day का उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं अन्तर्निहित क्षमताओं को पहचान कर अध्ययन-अध्यापन के पारम्परिक तरीकों से इत्तर सहगामी क्रियाओं के माध्यम सीखने- सीखाने की प्रक्रिया को आनंददायी बनाना है।
  • इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक शनिवार को विधार्थी स्कूल बैंग के बिना विद्यालय आएंगे।
क्र संसमूह का नामकक्षा वर्ग
1.अंकुरकक्षा 1 से 2 तक
2. प्रवेशकक्षा 3 से 5 तक
3. दिशाकक्षा 6 से 8 तक
4. क्षितिजकक्षा 9 व कक्षा 10
5. उन्नतिकक्षा 11 व 12
NO BAG DAY in hindi
क्र संशनिवार क्रमांकथीम
1.माह का प्रथम शनिवारराजस्थान को पहचानों
2. माह का द्वितीय शनिवारभाषा कौशल विकास
3. माह का तृतीय शनिवारखेलेगा राजस्थान-बढ़ेगा राजस्थान
4. माह का चतुर्थ शनिवारमैं वैज्ञानिक बनूंगा
5. माह का पंचम शनिवारबाल सभा मेरे अपनों के साथ
NO BAG DAY in hindi THEAM

15 अगस्त, 26 जनवरी व 2 अक्टूबर के अतिरिक्त शिविरा पंचांग में दर्शाए गए । मनाए जाने वाले समस्त उत्सव दिवस, जयन्तियाँ सम्मिलित हैं। प्रत्येक शनिवार को बस्ता मुक्त दिवस के रूप में आयोजन करने हेतु शिविरा पंचांग में सम्मिलित गतिविधियों । कार्यक्रमों । क्रियाकलापों के आयोजन No Bag Day हेतु निर्धारित समय सारणी में 40 मिनट का समय निकालकर विद्यालय संचालन के अंतिम समय में आयोजित किए जाएंगे।

NO BAG DAY in hindi

  • सम्पूर्ण सप्ताह (सोमवार से रविवार) के दौरान पड़ने वाले उत्सवों । जयन्तियों का विधिवत आयोजन सप्ताह में ‘बस्ता मुक्त दिवस (शनिवार) को समारोह पूर्वक किया जाए। जिसके लिए रूप रेखा का निर्माण एवं पूर्व तैयारी सम्बन्धित शिक्षकों एवं आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले विधार्थियों द्वारा उक्त शनिवार से पूर्व की जाए।
  • बस्ता मुक्त दिवस मनाए जाने के कारण समस्त बाल सभाएं, मासिक स्टाफ, बैठक, अभिभावक – शिक्षक बैठक (PTM). SDMC SMC की कार्यकारिणी समिति की मासिक बैठक (वर्तमान में प्रतिमाह अमावस्या को आयोजन) मीना राजू (गार्गी मंच की बैठक इत्यादि कार्यक्रम भी बस्ता मुक्त दिवस (शनिवार) के अवसर पर आयोजित किए जाएं।
NO BAG DAY - बस्ता मुक्त दिवस -in hindi
NO BAG DAY in hindi
  • माह के अंतिम शनिवार को उत्सव/जयन्ती /बाल सभा आयोजित किए जाए । माह के अन्तिम में ये सब दिवस आयोजित करने में उपरान्त समस्त राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा 40 मिनट स्वैच्छिक श्रमदान किया जाएगा ।
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT), उदयपुर तथा विभिन्न अभिकरणों एवं विभाग द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों में सृजनात्मक कौशल विकास तथा वैज्ञानिक अभिवृत्ति एवं अभिरूचि विकास के उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली समस्त प्रतियोगिताएं विद्यालय स्तर पर शनिवार को ही आयोजित करवाई जाएं।
  • बस्ता मुक्त दिवस (शनिवार) के अवसर पर आयोजित होने। वाले उत्सवों में विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सहसैक्षिक गतिविधियों यथा – खेलकुद वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण । निम्बन्ध लेखन इत्यादि के आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
  • प्रतिमाह एक बाल सभा में गाँधीजी द्वारा प्रतिपादित ‘बुनियादी, शिक्षा की अवधारणा ‘का ज्ञान विद्यार्थियों को देते हुए पारम्परिक घरेलु कुटीर उद्योग का व्यावहारिक प्रदर्शन करवाया जाए, जैसे मिट्टी के बर्तन या खिलौने बनाना, तकली कातना, चरखे का उपयोग इत्यादि । इस हेतु विद्यालय के आस-पास से आर्टिजन को विद्यालय में आमंत्रित किया जाकर प्रत्यक्ष प्रदर्शन करवाने का प्रयास किया जाए।
  • विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को सहशैक्षिक गतिविधियों में सम्मिलित किया जाए ।
गतिविधिलाभान्वित वर्गसमय-सीमा
किशोरी सशक्तीकरण की गति विधियां मीना राजू मंच एवं गार्गी मंच का संचालनकक्षा 6 से 12 तक के समस्त विद्यार्थीप्रति सप्ताह एक कालांश
सुरक्षित विद्यालय वातावरण निर्माण एवं बाल सुरक्षा संरक्षणकक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यार्थीप्रति सप्ताह एक कालांश
साइबर सुरक्षा एवं जिम्मेदार नेटीजनकक्षा 6 से 12 तक की समस्त बालिकाएंप्रति सप्ताह एक कालांश
गतिविधिलाभान्वित वर्गसमय-सीमा
रानी लक्ष्‌मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षणकक्षा 6 से 12 तक की समस्त बालिकाएंप्रति सत्र 45 दिवस (प्रतिमाह 15 दिवस) अनवरत तीन माह

उपरोक्त जेण्डर ऐक्टिविटी/गतिविधियां नो- बैग – डे दिवस को आवश्यकतानुसार आयोजित करवाया जाना सुनिश्चित होता हैं।

NO BAG DAY in hindi NO BAG DAY in hindi NO BAG DAY in hindi

इसी प्रकार आपको B.Ed. से संबंधित सारी अपडेट एवं महत्वपूर्ण जानकारी देखने के लिए जिसमे B.Ed. Program से संबंधित होने वाली सारी शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी के साथ साथ उनकी पीडीएफ़ व अन्य संबंधित मेटेरियल उपलब्ध है – ये सब देखने के लिए B.Ed. Page पर विज़िट करे – CLICK HERE

lesson plan telegram group join for more – click here

Scroll to Top
× May I help you?