short lesson plan format bed 2nd year Lesson Plan Best Format

short lesson Plan Format bed

Short Lesson Plan

जिस प्रकार से दैनिक पाठ योजना/लेसन प्लान/अनुरूप शिक्षण / समालोचना पाठ योजना का निर्माण किया गया था उसी पदानुसार/क्रमानुसार/चरण मे लघु पाठ योजना का प्रारूप (रूपरेखा) रहता हैं , लधु शब्द से भी आप समझ सकते हैं की लेसन का छोटा रूप करना लेकिन ध्यान रहे कोई भी महत्वपूर्ण पद को छोड़ना नहीं है और उसमे दैनिक पाठ योजना के अनुरूप सभी चरणों समिलित करते हुवे लघु रूप में योजना तैयार करनी जिसे हम लघु पाठ योजना ( short lesson Plan ) कह सकते हैं-

शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (Teacher Traning Course) के दौरान हमे कई पाठ योजना ( Lesson Plans) बनानी पड़ती हैं , यदि आप B.Ed. D.El.Ed. STC BSTC M.Ed. BTC कर रहे हो तो उसमे लघु पाठ योजना का निर्माण किस प्रारूप में करना है उसका फॉर्मैट आगे दे रखा हैं –

Short Lesson Plan Format

लघु पाठ योजना क्रमांक-

1. परिचयात्मक सूचना-

दिनांक-………………………………. कालांश – ……………………………….अवधि -……………………………….

कक्षा – ………………………………. विद्यालय-………………………………. विषय -……………………………….

2. प्रकरण-

3. पाठ का महत्व-

  • (2-3 लाइन में )

4. विषय वस्तु विश्लेषण-

  • सभी शिक्षण बिंदुओं को विश्लेषात्मक रूप में लिखें

5. विशिष्ट उद्देश्य-

  • शिक्षण उद्देश्यों को 1-1 लाइन में और संभवत सभी तथ्यों को समलित करते हुवे-

ज्ञानात्मक (K) –

अवबोध (U) –

ज्ञानोपयोग (A) –

कौशल (S) –

6. शिक्षण विधियाँ / प्रविधियाँ-

विधियाँ-………………..प्रविधियाँ-…………….

7. शिक्षण सहायक सामग्री-

  • कक्षाकक्ष उपयोगी सामग्री-
  • शिक्षण अधिगम सामग्री –
    • ( मुख्यत जो आप TLM उपयोग में लेते हो उसका नाम )

8. पूर्वज्ञान-

9. प्रस्तावना-

प्रस्तावना जिस माध्यम की जाए उसको साथ में मेन्शन करते हुवे

क्र.स.छात्राध्यापक क्रियाछात्र क्रिया
1.प्रश्न-उत्तर
2.प्रश्न-उत्तर
3.प्रश्न-उत्तर
4.प्रश्न-संभावित उत्तर

10. उद्देश्य कथन –

11. प्रस्तुतीकरण-

शिक्षण बिन्दुछात्राध्यापक क्रियाविद्यार्थीक्रियाश्यामपट्ट कार्य
1.—–1) चर्चा प्रश्न / विकासात्मक प्रश्न-
——-
2) स्पष्टीकरण-
——-
3) बोध प्रश्न / पुनरावर्ती प्रश्न-
——–
-विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया
-व उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधि
-जो ब्लैक बोर्ड पर कार्य हो
2.—–——-

12. सारांश कथन-

13. मूल्यांकन प्रश्न-

  • इसमें प्रश्न के प्रकार लिखते हुवे प्रश्नों की संख्या ही लिखे
  • या प्रश्नों के प्रकार अनुसार 1-2 प्रश्नों को भी लिख सकते हैं

14. गृहकार्य-

( 1-2 प्रश्न ही बनाए )

15. संदर्भ-

( जहां से लिया गया हो )

short lesson Plan Format bed , short lesson Plan Format bed in hindi

लघु पाठ योजना प्रारूप ( short lesson Plan Format bed ) lesson plan format in hindi , Short Lesson Plan Format For Bed 2nd Year , पाठ योजना प्रारूप pdf

इसी प्रकार आपको B.Ed. से संबंधित सारी अपडेट एवं महत्वपूर्ण जानकारी देखने के लिए जिसमे B.Ed. Program से संबंधित होने वाली सारी शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी के साथ साथ उनकी पीडीएफ़ व अन्य संबंधित मेटेरियल उपलब्ध है –

ये सब देखने के लिए B.Ed. Page पर विज़िट करे – CLICK HERE

( स्किल/ माइक्रो टीचिंग , लेशन प्लान , अनुरूप शिक्षण , ब्लू प्रिन्ट , शिक्षण सहायक सामग्री , सेशनल कार्य , SUPW कैम्प , ओपन एयर सेशन , इंटर्नशिप , फाइनल लेशन , पुराने एग्जाम पेपर , नोट्स इत्यादि )- CLICK HERE

LEARN WITH KKK4 – YouTube Channel

Scroll to Top