vmou exam pattern 2024
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय , कोटा एग्जाम पैटर्न किस प्रकार रहता हैं कितने सवाल आते हैं और कितने सावलों को करना होता हैं और साथ उनकी शब्द सीमा क्या रहेगी तथा अपने कोर्स के पेपर में न्यूनतम कितने अंक लाने पर पास होंगे , असाइनमेंट के नंबर और प्रैक्टिकल परीक्षा प्रणाली वो सारी जानकारी विद्यार्थी यहाँ से देख सकते हैं सभी कोर्स के परीक्षा पैटर्न नीचे दे रखा है आप अपने विषय वार भी देखकर समझ सकते हो और जो भी संबंधित जानकारी चाहिए वो नीचे दी गई Contents table से उस पर क्लिक करके सीधे विज़िट करके भी देख सकते हो-
Table of Contents
VMOU Exam Pattern
सभी कोर्स के पेपर 3 घंटे का होता हैं और पेपर 3 खंड ( 3 PARTS) में विभाजित होता हैं जिसमें खंड-अ (SECTION-A) के सभी प्रश्न करने अनिवार्य हैं जिसकी शब्द सीमा 50 शब्द तक , खंड-ब SECTION-B) आपके पेपर के प्रत्येक यूनिट से 2 प्रश्न आते हैं उसमें से कोई भी एक करना होता हैं इस प्रकार खंड-ब में 50% सवाल करने रहते हैं जिनकी शब्द सीमा 200 शब्दों तक होती हैं और खंड-स (SECTION-C) कोई 2 सवाल करने होंगे जिनकी शब्द सीमा 500 शब्दों तक रहती हैं बाकी इसी को आप नीचे दी गई टेबल से भी आसानी से समझ सकते हो –
SECTION | TOTAL QUESTION | ATTEND QUESTION | WORD LIMIT |
---|---|---|---|
A | 7/8 | ALL | 50 |
B | 8 | ANY FOUR | 200 |
C | 4 | ANY TWO | 500 |
नोट :- BA BSC BCOM में अनिवार्य विषय ( QES, QHD, QEG QCA ) के पेपर OMR BASED वैकल्पिक प्रश्न आधारित पेपर होता हैं जिसमें कुल 100 सवाल होते हैं और प्रत्येक सवाल 1 नंबर का होता हैं तथा इसमे नकारात्मक मार्किंग नहीं होती हैं –
VMOU Passing marks System
विद्यार्थी को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक कुल अंकों का 36% है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि छात्र को एक पेपर पास करने के लिए उसके सत्रीय कार्य (असाइनमेंट) में 36% अंक और सत्रांत परीक्षा (MAIN EXAM) में 36% अंक का अलग-अलग होना चाहिए और यदि प्रायोगिक विषय है तो उसमे भी 36% अंक अलग से होने पर ही उत्तीर्ण होता हैं
DIVISION | MARKS % |
---|---|
First Division | 60% and above |
Second Division | 48% and above but below 60% |
Pass | 36% and above |
VMOU Theory Exam Passing Marks
विद्यार्थी को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक कुल अंकों का 36% है। प्रत्येक पाठ्यक्रम (पेपर) के लिए अधिकतम 100/80/70/55/45 अंकों का पेपर होता हैं परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक पेपर के साथ-साथ कुल मिलाकर 36 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे
बाकी किस विषय का पेपर किस प्रकार होता है कितने मार्क्स के होता है उसकी जानकारी आगे दे रखी हैं
VMOU Practical Exam Passing Marks
यदि प्रत्येक प्रायोगिक पाठ्यक्रम की सत्रांत परीक्षा के लिए अधिकतम अंक 100 होंगे तो उसमे उत्तीर्ण होने के लिए 36% अंक आने अनिवार्य हैं प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रायोगिक परामर्श शिविर में न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। ( If The maximum marks for term end examination of each practical course shall be 100. Minimum 75%attendance in Practical Counseling Camp is mandatory to appear in practical Examination. ) सदैव पहले प्रायोगिक परामर्श शिविर लगता हैं उसके बाद प्रायोगिक परीक्षा होती हैं
VMOU Assignments Passing Marks
आंतरिक / गृह सत्रीय कार्य : प्रत्येक पाठ्यक्रम (पेपर) में आंतरिक सत्रीय कार्य 20 या 30 अंकों का होता हैं जो की बनाना अनिवार्य होता हैं क्योंकि इंटरनल/होम असाइनमेंट और टर्म एंड परीक्षा (थ्योरी और प्रैक्टिकल) में प्राप्त अंकों के साथ साथ इनके भी अंक अलग से मार्कशीट में दिखाए जाते है इसलिए इनमें भी उत्तीर्ण होने के लिए असाइनमेंट में 36% अंक चाहिए होते हैं
इसी प्रकार से VMOU से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ से देख सकते हो CLICK HARE
VMOU WHATSAPP GROUP जॉइन कर सकते हो और साथ ही VMOU विश्वविद्यालय संबंधित और भी दोस्तों के साथ DISCUSSION कर सकते हो
vmou official website click here
kota open ke exam kab honge – कोटा ओपन के एग्जाम कब होंगे vmou exam update- click here