vmou new admission ; Application Form, Courses, Fees, Eligibility, Last Date

vmou new admission वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा VMOU प्रवेश कोटा ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन और इससे जुड़ी अन्य सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी और उससे जुड़े सावलों के जबाब दिए गए हैं-

VMOU admission 2024

over view

Name Of UniversityVMOU , Kota
SessionJuly 2024
VMOU Admission ProcessOnline
Form Start Date01 July 2024
Form Last Date31 July 2024
Admission Form Linkclick here
Official Websitehttps://www.vmou.ac.in/
Exam DateJune 2025
ASSIGINMENTApril 2025
vmou new admission
  • ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए साल में दो बार प्रवेश होता हैं
  • एक जनवरी सेशन और एक जुलाई सेशन में फॉर्म भरे जाते हैं
  • अभी जुलाई 2024 सेशन के फॉर्म अप्लाई होंगे जिसे परीक्षा सत्रांत जून 2025 कहते हैं

VMOU New Admission Form

  • अभी फ्रेश एडमिशन के लिए फॉर्म और प्रोमोटी शुरू 01 जुलाई 2024 से हो गए हैं लेकिन फॉर्म भरने से पहले ये सारी जानकारी जान लेवे –
  • ओपन यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और प्रवेश प्रक्रिया पूर्णरूप से ऑन लाइन ही होगी –

Eligibility

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए निम्न प्रकार योग्यता का होना आवश्यक हैं

UG Courses (BA BSC BCOM)

  • Senior Secondary (10+2) examination passed from a recognized board
  • OR BAP/BCP/BSCP examination passed from VMOU or any equivalent degree.

PG Courses (MA MSC MCOM)

  • Graduation (minimum triennial course) degree from any recognized university OR its equivalent.

For Diploma Courses & Certificate Courses:

  • Minimum eligibility is 10+2 passed
  • or equivalent from a recognized board or B.A.P. or B.S.C.P. or B.C.P. from any open university.

VMOU admission FEES

VMOU में प्रवेश के लिए निम्न प्रोग्राम के अनुसार निम्न फीस रहने वाली हैं (पाठ्य क्रम सामग्री की सॉफ्ट कॉपी के चयन पर कुल शुल्क में 15% छूट)

Course NameFees
BA 1st YEAR4400/-
BA 2nd YEAR4400/-
BA 3rd YEAR4200/-
BCOM 1st YEAR4400/-
BCOM 2nd YEAR4400/-
BCOM Final4200/-
BSC 1st YEAR5400-12000/-
BSC 2nd YEAR5400-12000/-
BSC Final YEAR5400-12000/-
MA Previous YEAR4700/-
MA Final YEAR4850/-
MCOM Previous4700/-
MCOM Final YEAR4850/-
MSC Maths Previous 6000/-
MSC Maths Final6000/-
MSC OTHER SUBJECT12000/-
MSC Final YEAR12000/-
YOGA DIPLOMA5000/-
B.Ed. 1st YEAR26880/-
B.Ed. 2nd YEAR26880/-

vmou admission document

कोटा ओपन एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न डाक्यमेन्ट होने चाहिए

  • आधार कार्ड
  • 10 वी 12 वी मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट (यदि PG में एडमिशन ले रहे हो तो)
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • बैंक डायरी
  • जन्म प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / 10वी भी लगा सकते हों)
  • ABC ID

FAQs

प्रश्न-1 कोटा ओपन एडमिशन की लास्ट डेट क्या हैं ?

  • 31 जुलाई 2024

प्रश्न-2. VMOU july 2024 सेशन के एग्जाम कब होंगे?

  • वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की जुलाई 2024 सेशन की परीक्षा जून 2025 में होगी

प्रश्न-3. VMOU जुलाई 2025 के फ्रेश एडमिशन कब शुरू होंगे?

  • अभी फ्रेश एडमिशन के फ़ॉर्म शुरू 01 जुलाई vmou admission 2024 , जुलाई सेशन के फ्रेश एडमिशन शुरू हैं

प्रश्न-4. VMOU MA PRIVIOUS YEAR के जुलाई सेशन के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

  • VMOU MA PRIVIOUS YEAR के जनवरी सेशन के फॉर्म अभी शुरू 01 जुलाई 2024 से शुरू हो गए

प्रश्न-5. क्या दूसरे कॉलेज से 1st ईयर पास करने के बाद अगले साल में VMOU में एडमिशन ले सकते हैं?

  • बिल्कुल एडमिशन ले सकते हैं , इसके लिए लेटरल एंट्री होती हैं जिसका क्षेत्रीय केंद्र पर उपस्थित होकर फॉर्म और शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकते हैं

प्रश्न-6. क्या VMOU में एडमिशन फॉर्म भरने के बाद हार्डकोपी जमा करवानी होती हैं ?

  • नहीं (इसे अपने पास संभाल कर रखे , इसे विश्वविद्यालय को भेजने की आवश्यकता नहीं हैं)

प्रश्न-7. कोटा ओपन एडमिशन फीस क्या हैं ?

  • VMOU प्रवेश फीस की जानकारी ऊपर दे रखी हैं

प्रश्न-8. क्या VMOU में छात्राओं के लिए फ्री एडमिशन होगा ?

  • बिल्कुल फ्रेश एडमिशन लेने पर छात्राओं को 1 साल की फीस वापस रिफ़ंड होती है (बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना)

प्रश्न-9. मैं VMOU पर प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करूं ?

  • vmou admission 2024 , फॉर्म शुरू होने की बाद आप vmou की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाके admission form पर क्लिक करना होगा और वहाँ आप प्रवेश फॉर्म भरके एडमिशन ले सकते हो

What is the last date for VMOU admission 2024?

  • 31 July 2024

प्रश्न-11. How do I apply for admission on VMOU?

  • visit on vmou official website after click on apply link and complate fill and pay fees and confirm your admission

Ques. What is the time of VMOU exam?

  • January Session Exam in June Month & July Session Exam in December Month

Question- What is the passing marks for MSC VMOU?

  • 36% of total number

Ques- What is the minimum passing marks for VMOU?

  • 36% of total number

प्रश्न– क्या असाइनमेंट जमा करवाना जरूरी होता है ?

  • VMOU January Session 2024 के असाइनमेंट जमा करवाना , आंतरिक / गृह सत्रीय कार्य : प्रत्येक पाठ्यक्रम (पेपर) में आंतरिक सत्रीय कार्य 20 या 30 अंकों का होता हैं जो की बनाना अनिवार्य होता हैं क्योंकि इंटरनल/होम असाइनमेंट और टर्म एंड परीक्षा (थ्योरी और प्रैक्टिकल) में प्राप्त अंकों के साथ साथ इनके भी अंक अलग से मार्कशीट में दिखाए जाते है इसलिए इनमें भी उत्तीर्ण होने के लिए असाइनमेंट में 36% अंक चाहिए होते हैं

Ques- VMOU January Session के असाइनमेंट कैसे डाउनलोड करे ?

प्रश्न-. Wait Your Comment .. ABOUT VMOU ADMISSION 2024

 VMOU WHATSAPP GROUP जॉइन कर सकते हो और साथ ही VMOU विश्वविद्यालय संबंधित और भी दोस्तों के साथ DISCUSSION कर सकते हो।

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय , कोटा के असाइनमेंट उत्तर के साथ जिस भी कोर्स असाइनमेंट के चाहिए , वो आप नीचे दी गई list में दिए गए कोर्स पे क्लिक करके या आगे दिए गए प्रोग्राम के अनुसार दे रखा हैं उस पर क्लिक करके असाइनमेंट उत्तर के साथ डाउनलोड करके फ्री ऑफ कोस्ट देख सकते हो –

vmou admission 2024 , vmou new admission 2024 vmou vmou admission last date 2024 vmou admission ma

Latest Post

vmou admission 2024

Scroll to Top
× May I help you?