indira gandhi smartphone yojana : इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना क्या है , योजना का लाभ , योजना की पात्रता , आवश्यक दस्तावेज all best

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना indira gandhi smartphone yojana (IGSY)

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं डिजिटल साक्षर करने के लिए इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान की महिलाओं एवं बेटियों को फ्री स्माटफोन दिए जाएंगे। इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में चिरंजीवी परिवार की महिला मुख्य को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन उपलब्ध कराने हेतु की गई थी। 

इस योजना का लाभ किसको मिलेगा ?

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना को 10 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इस योजना में चिरंजीवी परिवार की महिलाओं सहित कक्षा 9वीं से 12वीं और कॉलेज में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

योजना का नामइंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना
योजना का शुभारंभ10 अगस्त 2023
राज्य राजस्थान
योजना में लाभार्थी राज्य की महिलाये और छात्राएँ
योजना का उद्देश्यराज्य की महिलाओं को सशक्त एवं डिजिटल साक्षर करने के लिए
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन ( शिविरों का आयोजन )
लाभार्थियों की संख्या 01 करोड़ 30 लाख से अधिक
मोबाइल वितरणजिला व ब्लाक स्तर पर प्रथम चरण में 10 अगस्त 2023 से कैंप लगाकर
हेल्प लाइन नंबर 181

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 के लिएआवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • एसएसओ आईडी
  • पेंशन का पीपीओ नंबर
  • पैन कार्ड
  • जॉब कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
indira gandhi smartphone yojana

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 के तहत आवेदन कैसे करें ?

IGSY कैम्प का आयोजन और योजना क्रियान्वय किस प्रकार होगा ?

योजना का लाभ लेने के लिए पात्र छात्रा या महिला को निम्न ज़ोन ( चरण ) से होते हुवे प्रक्रिया पूरी करनी होगी ये पूरी प्रक्रिया ब्लॉक और जिले मे लगे शिवरों मे ही ऑफलाइन संपन की जाएगी

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए पात्रता

  • इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए केवल राज्य की महिलाएं एवं छात्राएं ही पात्र होगी।
  • चिरंजीवी परिवार की महिलाओं मुखिया इस योजना के लिए पात्र होगी।
  • कक्षा 9वीं से 12वीं और कॉलेज व उच्च शिक्षा स्तर की कक्षाओं में पढ़ने वाली बालिकाएं भी स्मार्टफोन का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होगी।
  • विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण और शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 कार्य दिवस पूरे करने वाली परिवार की महिला मुखिया भी इस योजना में शामिल होगी।

योजना में कौनसा परिवार पात्र और अपात्र हैं केवल पात्र व्यक्ति कोई ही तथा एक परिवार में एक व्यक्ति को ही फोन मिलेगा नीचे दी गई लिंक से योजना की पात्रता देखे

https://jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/CheckCMDigitalYojana

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 FAQs

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है?

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा शुरू किया गया है।

Indira Gandhi Smartphone Yojana 2023 को कब लांच किया जाएगा?

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना को 10 अगस्त 2023 को लांच किया जाएगा।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत किसे लाभ मिलेगा?

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं सहित कक्षा 9वीं से 12वीं और कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन का लाभ मिलेगा।

Indira Gandhi Smartphone Yojana का उद्देश्य क्या है?

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिला एवं बेटियों को सशक्त एवं डिजिटल साक्षर करना है। ताकि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ और बैंकिंग कार्य महिलाएं खुद कर सके।

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत कितने स्मार्टफोन दिए जाएंगे?

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत 1 करोड़ 30 लाख से अधिक महिला और बेटियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।  

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए पात्रता क्या चाहिए ?

योजना के लिए क्या पात्रता चाहिए उसकी विस्तृत जानकारी ऊपर दे रखी हैंI

gandhi free smartphone yojana list , zone indira gandhi smartphone , indira gandhi smartphone yojana beneficiary

indira gandhi smartphone yojana in hindi

indira gandhi smartphone yojana list , indira gandhi smartphone yojana kya hai , indira gandhi smartphone yojana rajasthan

YOUTUBE HELP VIDEO

LATEST POST

Scroll to Top
× May I help you?