Samsung Galaxy A25 5G ; Special Offer Holy Festival

सैमसंग गैलेक्सी A25 5G न्यू ईयर ऑफर: सैमसंग के हाल ही में लॉन्च हुए नए 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A15 5G और Samsung Galaxy A25 5G पर दमदार ऑफर चल रहा है। इस ऑफर में आपको इस फोन को खरीदने पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग के स्मार्टफोन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

जिसका कारण अच्छी कीमत पर अच्छी क्वालिटी है। अगर आप भी सैमसंग स्मार्टफोन के दीवाने हैं। और इस A सीरीज 5G स्मार्टफोन पर चल रहे ऑफर्स और फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें, इस आर्टिकल में आपको इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी।

Samsung Galaxy A25 5G Display
Samsung Galaxy A25 5G
Samsung Galaxy A25 5G Specification
Samsung Galaxy A25 5G Display
Samsung Galaxy A25 5G Camera
Samsung Galaxy A25 5G Processor
Samsung Galaxy A25 5G Battery & Charger
Samsung Galaxy A25 5G Launch Date in India
Samsung Galaxy A25 5G Price in India
Samsung Galaxy A25 5G Competitors

Android v14 के साथ लॉन्च किया गया। सैमसंग के इस 5G स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स उपलब्ध हैं। जैसे 50 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और Samsung Exynos 1280 प्रोसेसर जो सैमसंग का अपना प्रोसेसर है। और भी कई सुविधाएँ उपलब्ध हैं. जिनका उल्लेख नीचे तालिका में किया गया है।

SpecificationDetails
ProcessorSamsung Exynos 1280 Octa core (2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)
RAM8 GB
Internal Storage128 GB
Display6.5 inches (16.51 cm); Super AMOLED
Resolution1080×2340 Px (396 PPI)
Refresh Rate120 Hz
DesignBezel-less With Notch
Rear CameraTriple Camera Setup
Main Camera50 MP (upto 10x Digital Zoom) Wide Angle Primary Camera
Ultra-Wide Camera8 MP Ultra-Wide Angle Camera
Macro Camera2 MP Macro Camera
Video Recording (Rear)4K @30fps
Front Camera13 MP Wide Angle Lens
Front Video RecordingFull HD @30 fps
Battery Capacity5000 mAh
Fast Charging25W Fast Charging; USB Type-C Port
SIMSIM1: Nano, SIM2: Nano (Hybrid
5G supportSupported in India
Expandable StorageExpandable Upto 1 TB
Operating SystemAndroid v14
Samsung Galaxy A25 5G Specification

Samsung Galaxy A25 5G Display

सैमसंग के इस नए 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A25 5G में डिस्प्ले क्वालिटी काफी अच्छी है। इस फोन में आपको बड़ी साइज की 6.5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगी। स्क्रीन का रेजोल्यूशन साइज 1080×2340 पिक्सल है। और पिक्सल डेनसिटी (396 पीपीआई) के अलावा 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट भी मिलता है। जो फोन को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है। बेज़ल-लेस के साथ नॉच भी शामिल है।

Samsung Galaxy A25 5G में कैमरा क्वालिटी भी काफी अच्छी है। इस फोन में 10x डिजिटल ज़ूम के साथ 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा है। साथ ही 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा LED फ्लैशलाइट भी मौजूद है। वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए. 4K @30fps सपोर्ट उपलब्ध है। फ्रंट में 13 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी कैमरे के जरिए आप फुल एचडी@30 पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Samsung Galaxy A25 5G में प्रोसेसर की बात करें तो। तो इस फोन में सैमसंग कंपनी ने अपना खुद का प्रोसेसर इस्तेमाल किया है। इस फोन में सैमसंग Exynos 1280 का पावरफुल प्रोसेसर है। जो सैमसंग का लेटेस्ट प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर हाई स्पीड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy A25 5G Battery & Charger

आइए सैमसंग कंपनी के इस नए 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A25 5G में बैटरी और चार्जर के बारे में बात करते हैं। तो इस फोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी लाइफ है। वहीं, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इस फोन को 100% फुल चार्ज होने में 35 मिनट तक का समय लग सकता है। एक बार फुल चार्ज होने पर आप इस फोन को 7 से 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A25 5G Launch Date in India

सैमसंग कंपनी का यह नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A25 5G 27 दिसंबर 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। 1 जनवरी 2024 को यह फोन Amazon और Flipkart पर भी उपलब्ध होगा। फिलहाल यह फोन सिर्फ सैमसंग शॉप पर ही उपलब्ध है। इस फोन को आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A25 5G Price in India

Samsung Galaxy A25 5G कुल दो वेरिएंट में उपलब्ध है। सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके पहले वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत लगभग 26,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत करीब 29,999 रुपये रखी गई है।

Samsung द्वारा लॉन्च किया गया यह नया 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A25 5G भारतीय बाजार में OnePlus Nord CE 3 Lite को टक्कर देगा। कीमत के मामले में भी यह फोन सैमसंग के बराबर है। यह फोन भी 2023 में ही लॉन्च किया गया था। आज के आर्टिकल में आपको Samsung Galaxy A25 5G न्यू ईयर ऑफर के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Samsung Galaxy A25 5G न्यू ईयर ऑफर और इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Home

Scroll to Top