Teaching Learning Material [TLM] शिक्षण सहायक सामग्री
शिक्षण सहायक सामग्री ( Teaching Learning Material )
अध्यापन के दौरान पाठ्य सामग्री को समझाते समय शिक्षक जिन-जिन सामग्रियों का शिक्षण-अध्यापन में प्रयोग करता है वह सहायक सामग्री कहलाती है।
शिक्षण सहायक सामग्री का अर्थ
अध्यापन के दौरान पाठ्य सामग्री को समझाते समय शिक्षक जिन-जिन सामग्रियों का शिक्षण-अध्यापन में प्रयोग करता है वह सहायक सामग्री कहलाती है। जिनकी सहायता से अध्ययन को रोचक व प्रभावपूर्ण बनाया जा सकता है। इन सामग्रियां द्वारा सीखा ज्ञान न केवल छात्रों में उत्साह जागृत करता है बल्कि सीखे हुए ज्ञान को लंबे समय तक अपने स्मृतिपटल में संजोए रख सकता है अथार्थ अधिगम में स्थाईत्व भी लाता हैं । दूसरी ओर शिक्षक भी अपने अध्यापन के प्रति उत्साहित रहता है और अध्यापन में सहयोग मिल जाता हैं । परिणाम स्वरूप कक्षा का वातावरण हमेशा सकारात्मक बना रहता है। शिक्षण-सहायक सामग्री शिक्षण के उद्देश्यों की पूर्ति के साथ-साथ उसे प्रभावी और सफल बनाने के लिए जिन सामग्रियां का प्रयोग किया जाता है, उसे शिक्षण-अधिगम सहायक सामग्री कहते हैं
PDF File
शिक्षण सहायक सामग्री की परिभाषाएं
1. एलविन स्ट्राँग के अनुसारः- "सहायक सामग्री के अंतर्गत उन सभी सामग्री को सम्मिलित किया जाता है। जिसकी सहायता से छात्रों की पाठ में रुचि बनी रहती है तथा वे उसे सरलतापूर्वक समझते हुए अधिगम के उद्देश्य को प्राप्त कर लेते हैं।" 2. डेण्ड के अनुसारः "सहायक सामग्री वह सामग्री है, जो कक्षा में या अन्य शिक्षण परिस्थितियों में लिखित या बोली गई पाठ्य सामग्री को समझने में सहायता प्रदान करती है। 3. बर्टन (Burton) के अनुसार - शिक्षण सहायक सामग्री , वह संवेदीय पदार्थ या काल्पनिक वस्तुएं हैं जो अधिगम को प्रारंभ एवं प्रेरित करती हैं तथा उसे पुनर्बलन प्रदान करती हैं । 4. एस. के. कोचर (Kochchar) के अनुसार - शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री / साधन ऐसे सहायक उपाय हैं जिनके प्रयोग को बढ़ा कर एक शिक्षक छात्रों को भाव स्पष्ट कर सकता हैं तथा विभिन्न प्रत्ययों को समझाने , अर्थापन करने , गुण-दोषों का विमोचन करने, ज्ञान वृद्धि , रुचियों , चिंतन शक्ति आदि को बढ़ाने में सहायता प्रदान कर सकता हैं । 5. डैन्ट ( Daint, E. C. ) के अनुसार - ऐसी समस्त सामग्री जो कक्ष में या किसी भी शिक्षण परिस्थिति में लिखित अथवा मौखिक शब्दों को समझाने में सहायक सिद्ध होती हैं , शिक्षण अधिगम सामग्री कहलाती हैं ।
शिक्षण सहायक सामग्री के प्रकार
soon…
शिक्षण सहायक सामग्री के उद्देश्य
soon…
शिक्षण सहायक सामग्री का महत्व
- ये विद्यार्थियों को पुनर्बलन प्रदान करती हैं।
- ये विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देती हैं।
- ये कक्षा में अनुशासन बनाये रखती हैं क्योंकि ये बच्चों में रुचि पैदा करती है।
- ये पठन-पाठन में नवीनता लाती है।
- इनके प्रयोग से समय और शक्ति की बचत होती है।
- ये रटने की प्रवृत्ति को कम करती है।
- शिक्षण सहायक सामग्रियां से अभिप्रेरणा मिलती है।
- ये कठिन से कठिन विषय-वस्तु को सरल, स्पष्ट, रुचिकर एवं सार्थक बना देती है।
- सीखने में अपेक्षाकृत कम समय लगता है। प्राप्त ज्ञान स्थायी होता है।
- शिक्षण प्रक्रिया में क्रियाशीलता बनी रहती है।
- आत्म विश्वास में वृद्धि होती है।
- बच्चों में एक दूसरे का सहयोग करने की भावना बढ़ती है।
- कक्षा नियोजन की प्रक्रिया सरल हो जाती है।
- बच्चों को एक-दूसरे से विचार-विमर्श का अवसर मिलता है।
- कक्षा में नियमित उपस्थिति बढ़ जाती है।
- शिक्षक शिक्षण के अन्य पहलुओं पर ध्यान दे पाता है।
- नया प्रवेश पाये छात्र कक्षा में जल्दी घुल-मिल जाते हैं।
शिक्षण सहायक सामग्री की आवश्यकता
soon…
शिक्षण सहायक सामग्री की उपयोगिता
soon…
शिक्षण सहायक सामग्री बनाते समय रखे जाने वाली सावधानियाँ
soon…
FQAs
Updating Soon……….
(within next days post will be regularly update so visit again and know more about this)
thank you.
your Feedback And guide chat on whatsapp
last udate-30-11-2023 01:13 PM