SUPW Camp in b ed in Hindi pdf supw camp file pdf supw camp in b ed file ; supw camp report writing

SUPW Camp in b ed in Hindi pdf ; SUPW का अर्थ ,समाजोपयोगी उत्पादक कार्य के आयोजन के उद्देश्य , SUPW का इतिहास , समाजोपयोगी उत्पादक कार्य की आवश्यकता , SUPW शिविर का महत्व के बारे सारी जानकारी और साथ ही supw शिविर प्रतिवेदन कैसे लिखते हैं ( SUPW camp Report Writing ) वह सब कुछ आगे दे रखा है और आप PDF भी डाउनलोड कर सकते हो –

सामाजिक रूप से उपयोगी उत्पादक कार्य (SUPW) एक “उद्देश्यपूर्ण उत्पादक कार्य और बच्चे और समुदाय की आवश्यकताओं से संबंधित सेवाएँ हैं, जो सीखने वाले के लिए सार्थक साबित होंगे।

ऐसे कार्य को यांत्रिक रूप से नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इसमें योजना, विश्लेषण और विस्तृत जानकारी शामिल होनी चाहिए।” तैयारी, हर स्तर पर ताकि यह शैक्षिक हो। जहां उपलब्ध हो वहां बेहतर उपकरण और सामग्री अपनाने और आधुनिक तकनीकों को अपनाने से प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रगतिशील समाज की जरूरतों की सराहना होगी।”

छात्र कौशल और चतुराई के साथ एक टीम के रूप में काम करना सीखते हैं। इसे 1978 में शिक्षा मंत्रालय द्वारा गांधीवादी मूल्यों और महात्मा गांधी के शैक्षिक विचारों को बढ़ावा देने के लिए पेश किया गया था।

SUPW का अर्थ

  • यह ऐसा अर्थ पूर्ण हाथ का काम है जिसे समुदाय के लिए उपयोगी वस्तुएं या सेवाएं दी जा सके ।
  • supw को एक साद्देश्य अर्थ पूर्ण हाथ का काम माना जाना चाहिए जिसमें सीखने की प्रक्रिया एक अभिन्न अंग के रूप में हो इस प्रक्रिया में या तो वस्तुओं का निर्माण होना या समाज के लिए उपयोगी सेवाएं मिलनी चाहिए।
  • इसे सभी स्तरों की शिक्षा का आवश्यक अंग होना चाहिए इसे संकुचित और श्रेणीबद्ध कार्यक्रमों के रूप में प्रदान किया जाना चाहिए।
  • समाज उपयोगी उत्पादक कार्य का अर्थ Socially Useful Productive Work भारत के विद्यालयों व शिक्षण संस्थानो के एक विषय जिसके अंतर्गत छात्र अनेकों प्रकार के कार्यकलाप चयन कर सकते हैं जैसे कटाई, बुनाई, खाना बनाना, चित्रकार, बढ़ाईगिरी, हस्तकलाएं और अन्य जीवन उपयोगी उत्पादक वस्तुएं आदि।
  • इसमें विद्यार्थी एक दल बनाकर काम करना सिखाते हैं और कार्य में कुशलता लाना सीखते हैं जिसमें छात्रों को सामुदायिक सेवा भी करनी होती है।
  • संक्षेप में कहे तो एक बालक को अपने समुदाय में सामाजिक कौशलों और कार्य कौशलों को भी दृष्टि से कुशलता पूर्वक कार्य करने की क्षमता से युक्त होना चाहिए जिससे वह समाज हेतु उपयोगी वस्तु का निर्माण कर सके।

Supw में सीखने की प्रक्रिया (LEARNING PROCESS) में कार्य का महत्व स्वीकारा गया हो कार्य से या तो कोई वस्तु बननी चाहिए या कोई सेवा निकालनी चाहिए कार्य की क्रियो की प्रकृति ऐसी हो जो सीखने वालों की रुचियां, क्षमताओं और आवश्यकताओं से मेल खाये ।

मुख्य उद्देश्य-

  • समाज उपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा विषय के अंतर्गत कक्षा कार्यों से अधिक महत्वपूर्ण कार्य शिविर का आयोजन है
  • छात्रों को उनके कर्तव्यों का बोध कराने के साथ समाज की प्रति उसके अस्तित्व का ज्ञान करने उसे श्रम की महत्ता से परिचित रखते हुए उसमें छिपी हुई असीम निर्माण शक्ति से उसे स्वयं को अवगत कराना शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य है
  • पारस्परिक सौंदर्य सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता की विचारों का अनुकरण भी शिविर जीवन से होता है और सबसे बड़ी बात है कि स्वावलंबन की भावना को इससे बल मिलता है ऐसे आयोजन से सांस्कृतिक रुचि का परिष्करण और नेतृत्व के गुणों का विकास करने में भी शिविर आयोजन सहयोगी सिद्ध होते हैं।

supw camp में की जाने वाली activities निम्न प्रकार से कारवाई जा सकती हैं-

  • Best Out of Waste.
  • Different types of Painting.
  • Chart Making.
  • Candle Decoration.
  • Cap and Envelope Making.
  • Craft Work.
  • Drawing.
  • Pot Painting.

supw camp full form

Socially Useful Productive Work

इसी प्रकार आपको B.Ed. से संबंधित सारी अपडेट एवं महत्वपूर्ण जानकारी देखने के लिए जिसमे B.Ed. Program से संबंधित होने वाली सारी शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी के साथ साथ उनकी पीडीएफ़ व अन्य संबंधित मेटेरियल उपलब्ध है – ये सब देखने के लिए B.Ed. Page पर विज़िट करे – CLICK HERE

telegram group join for more information – click here

LEARN WITH KKK4
KAILASH JANGID BLACK BRO 7
KKK4 JANGID
Scroll to Top
× May I help you?

नमस्कार दोस्तों यहाँ B.Ed. Program से संबंधित जो भी फाइल अपलोड है वो ज्यादातर आप केवल देख सकते हो बाकी उसमे यदि कोई पीडीएफ़ नहीं खुल रही है या उसकी पीडीएफ़ डाउनलोड करनी हो तो अपने Digital Store पर विज़िट कर वहां से यही सभी फाइल ले सकते हो