इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना indira gandhi smartphone yojana (IGSY)
Table of Contents
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना क्या है?
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं डिजिटल साक्षर करने के लिए इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान की महिलाओं एवं बेटियों को फ्री स्माटफोन दिए जाएंगे। इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में चिरंजीवी परिवार की महिला मुख्य को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन उपलब्ध कराने हेतु की गई थी।
इस योजना का लाभ किसको मिलेगा ?
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना को 10 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इस योजना में चिरंजीवी परिवार की महिलाओं सहित कक्षा 9वीं से 12वीं और कॉलेज में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
योजना का नाम | इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना |
योजना का शुभारंभ | 10 अगस्त 2023 |
राज्य | राजस्थान |
योजना में लाभार्थी | राज्य की महिलाये और छात्राएँ |
योजना का उद्देश्य | राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं डिजिटल साक्षर करने के लिए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन ( शिविरों का आयोजन ) |
लाभार्थियों की संख्या | 01 करोड़ 30 लाख से अधिक |
मोबाइल वितरण | जिला व ब्लाक स्तर पर प्रथम चरण में 10 अगस्त 2023 से कैंप लगाकर |
हेल्प लाइन नंबर | 181 |
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 के लिएआवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जन आधार कार्ड
- एसएसओ आईडी
- पेंशन का पीपीओ नंबर
- पैन कार्ड
- जॉब कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 के तहत आवेदन कैसे करें ?
IGSY कैम्प का आयोजन और योजना क्रियान्वय किस प्रकार होगा ?
योजना का लाभ लेने के लिए पात्र छात्रा या महिला को निम्न ज़ोन ( चरण ) से होते हुवे प्रक्रिया पूरी करनी होगी ये पूरी प्रक्रिया ब्लॉक और जिले मे लगे शिवरों मे ही ऑफलाइन संपन की जाएगी

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए पात्रता
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के लिए केवल राज्य की महिलाएं एवं छात्राएं ही पात्र होगी।
- चिरंजीवी परिवार की महिलाओं मुखिया इस योजना के लिए पात्र होगी।
- कक्षा 9वीं से 12वीं और कॉलेज व उच्च शिक्षा स्तर की कक्षाओं में पढ़ने वाली बालिकाएं भी स्मार्टफोन का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होगी।
- विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण और शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 कार्य दिवस पूरे करने वाली परिवार की महिला मुखिया भी इस योजना में शामिल होगी।
योजना में कौनसा परिवार पात्र और अपात्र हैं केवल पात्र व्यक्ति कोई ही तथा एक परिवार में एक व्यक्ति को ही फोन मिलेगा नीचे दी गई लिंक से योजना की पात्रता देखे
https://jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/CheckCMDigitalYojana
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 FAQs
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है?
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा शुरू किया गया है।
Indira Gandhi Smartphone Yojana 2023 को कब लांच किया जाएगा?
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना को 10 अगस्त 2023 को लांच किया जाएगा।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत किसे लाभ मिलेगा?
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं सहित कक्षा 9वीं से 12वीं और कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन का लाभ मिलेगा।
Indira Gandhi Smartphone Yojana का उद्देश्य क्या है?
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिला एवं बेटियों को सशक्त एवं डिजिटल साक्षर करना है। ताकि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ और बैंकिंग कार्य महिलाएं खुद कर सके।
राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत कितने स्मार्टफोन दिए जाएंगे?
राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत 1 करोड़ 30 लाख से अधिक महिला और बेटियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए पात्रता क्या चाहिए ?
योजना के लिए क्या पात्रता चाहिए उसकी विस्तृत जानकारी ऊपर दे रखी हैंI
gandhi free smartphone yojana list , zone indira gandhi smartphone , indira gandhi smartphone yojana beneficiary
indira gandhi smartphone yojana in hindi
indira gandhi smartphone yojana list , indira gandhi smartphone yojana kya hai , indira gandhi smartphone yojana rajasthan
LATEST POST
- Shiksha Vani । शिक्षा वाणी । Innovation Program for Teaching By RSCERT shiksha vani program in rajasthanshiksha vani program in rajasthan कोविड-19 महामारी के दौरान राजस्थान सरकार… Read more: Shiksha Vani । शिक्षा वाणी । Innovation Program for Teaching By RSCERT shiksha vani program in rajasthan
- ओडिपस की कहानीओडिपस की कहानी प्रस्तावना ओडिपस प्राचीन ग्रीक (यूनान) पौराणिक कथाओं का… Read more: ओडिपस की कहानी
- NCF 2005: Child-Centered and Stress-Free EducationOutline for “NCF 2005: Child-Centered and Stress-Free Education”
- मानसिक स्वास्थ्य का क्या महत्त्व हैंमानसिक स्वास्थ्य का महत्त्व मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन का एक ऐसा… Read more: मानसिक स्वास्थ्य का क्या महत्त्व हैं
- Learning Difficulties अधिगम अक्षमताअधिगम अक्षमता पद का सर्वप्रथम प्रयोग 1963 में सैमुअल किर्क द्वारा… Read more: Learning Difficulties अधिगम अक्षमता
- Polygraph Machine : The Device to Detect Truth and LiesPolygraph Machine : The Device to Detect Truth and Lies
- पॉलीग्राफ मशीन क्या है: सच और झूठ का पता लगाने वाली डिवाइसपॉलीग्राफ मशीन क्या है: सच और झूठ का पता लगाने वाली डिवाइस