RKSMBK in hindi शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम RKSMBK Program ke bare men [ best ]

RKSMBK in Hindi राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम

राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम (rajasthan me shiksha ke badhte kadam) RKSMBK Program के बारे में – rksmbk in hindi

शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम rksmbk in hindi

शिक्षा में बढ़ते कदम – इसका प्रारम्भ 11 जुलाई 2022 को हुआ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘मुख्यमंत्री निवास’ से वर्चुअल तौर पर ‘राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम लॉन्च किया।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने बजट घोषणा 2022 के बिन्दु संख्या 6 में कोविड काल के दौरान अध्ययन में हुई क्षति की भरपाई के लिए आगामी वर्ष के स्कूली विद्यार्थियों के लिए 3-3 माह की अवधि के ब्रिज कार्यक्रम की घोषणा की है।

इस क्रम में विभाग द्वारा लर्निंग लॉस पूर्ति एवं लर्निंग की पुनः प्राप्ति विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, अध्ययन निरन्तरता एवं शैक्षणिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सतत् आकलन तथा तद्-अनुरूप रेमेडिएशन कार्यक्रम हेतु कक्षा 1 से 8 में सत्र 2022-23 से आरम्भ किया गया।

RKSMBK in Hindi राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम
RKSMBK Program

राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम का उद्देश्य

राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम का उद्देश्य (शिक्षा के बढ़ते कदम’ कार्यक्रम के उद्देश्य) RKSMBK in hindi –

  • इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विधार्थियों के लर्निंग में आए गैप को दक्षता आधारित शिक्षण से ब्रिज करके उनको उनके एट ग्रेड लेवल तक लाना हैं।
  • यह कार्यक्रम रेमेडिएशन पर केन्द्रित हैं।
  • इस कार्यक्रम में आसान व आनंदपूर्ण शिक्षण विधि से अध्ययन को बेहतर बनाना है।
  • कार्यक्रम के द्वारा शिक्षकों का कार्यभार कम करना है, जिससे कि वे अधिकतम समय- अध्यापन में लगा सके।
  • विद्यार्थियो को अभ्यास के अधिकतम अक्सर उपलब्ध कराना।
  • कोविड के कारण उत्पन्न हुए अधिगम अन्तराल को कम करना।
  • अधिगम संकेतकों के अनुसार अवधारणों की समझ हेतु कार्य कराना।
  • नियमित अन्तराल पर आकलन करते हुए शैक्षिक प्रगति का आकलन करना।

RKSMBK के शिक्षा में कदम (RKSMBK in hindi)

RKSMBK लर्निंग लोस / लर्निंग गेप्स को दूर करने के लिए ब्रिज रेजिडिएशन कार्यक्रम के रूप में चलाया जा रहा है-

  1. वर्कबुक का वितरण
  2. ब्रिज रेमिडिएशन कार्यक्रम के चरण
    • प्रथम चरण- जुलाई से सितम्बर तक
    • द्वितीय चरण- अक्टूबर से अप्रैल तक
  3. कक्षा कक्ष की प्रक्रिया (प्रति सप्ताह 5 वर्क शीट्स )
  4. विद्यार्थी समूहन
  • कक्षा उसे 8 तक का आंकलन (बेसलाइन, रचनात्मक, योगात्मक)
  • PTM (पेरेन्ट्स टीचर मीटिंग) तथा होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड
  • शिक्षक क्षमता का विकास
    1. शिक्षक एप
    2. शिक्षक प्रशिक्षण
  • कार्यक्रम प्रबोधन

राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम संबंधित दिशा निर्देश व क्रियान्वय

राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम (RKSMBK in hindi) संबंधित दिशा निर्देश व क्रियान्वय-

कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों के मध्यनजर विद्यालयों में कक्षा-कक्षीय गतिविधियां लंबे समय तक संचालित नहीं हो सकी, जिससे विद्यार्थियों में अधिगम अन्तराल उत्पन्न हुआ है। कोरोना काल के दौरान शिक्षा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सत्र 2022-23 से स्कूली विद्यार्थियों के लिए 3 माह की अवधि के लिए ब्रिज कार्यक्रम संचालित किया जाना है।

विद्यार्थियों में सीखने की निरन्तरता बनाये रखने एवं अधिगम अन्तराल को कम के उद्देश्य से कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों हेतु बुनियादी दक्षताओं के आधार पर हिन्दी, अंग्रेजी व गणित विषय की कार्य पुस्तिकारे तैयार की गई है। कार्यपुस्तिकाओं में सम्मिलित कार्य पत्रकों में गतिविधि आधारित शिक्षण सामग्री का समावेश किया गया है जिस पर शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा अभ्यास कार्य किया जाना है।

कार्यपुस्तिकाओं का विवरण RKSMBK Program

कक्षा 1 एवं 2 की कार्यपुस्तिकाएं कक्षा स्तर के सीखने के प्रतिफल अनुरूप गतिविधियों को सम्मिलित करते हुये तैयार की गई है। ब्रिज कार्यक्रम अन्तर्गत अधिगम को अन्तराल को कम करने हेतु कक्षा 3 से 8 की कार्यपुस्तिकाओं का पिछली कक्षाओं के सीखने के प्रतिफल तैयार की गई हैं ।

क्र संकार्यपुस्तिका का नामविषयकक्षाविशिष्ट विवरण
1.प्रथमहिन्दी गणित अंग्रेजी1कक्षास्तर के अनुरूप
2.पल्लवहिन्दी गणित अंग्रेजी2कक्षास्तर के अनुरूप
3.पहलहिन्दी गणित अंग्रेजी3कक्षा 1 एवं 2 के सीखने के प्रतिफल अनुरूप
4.प्रयासहिन्दी गणित अंग्रेजी4 व 5कक्षा 2,3 एवं 4 के सीखने के प्रतिफल अनुरूप
5.प्रवाहहिन्दी गणित अंग्रेजी6 व 7कक्षा 4 , 5 एवं 6 के सीखने के प्रतिफल अनुरूप
6.प्रखरहिन्दी गणित अंग्रेजी8कक्षा 5 , 6 एवं 7 के सीखने के प्रतिफल अनुरूप
राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम कार्यपुस्तिकाओं के नाम RKSMBK in hindi

RKSMBK Program ke bare men

सत्र पर्यन्त उपचारात्मक शिक्षण:- मध्यावधि आकलन की उपलब्धि के आधार पर विद्यार्थियों के सीखने के स्तरानुसार समूह बनाकर वर्ष पर्यन्त उपचारात्मक शिक्षण संचालित किया जाना है। सत्र पर्यन्त उपचारात्मक शिक्षण के दौरान कार्य पुस्तिका में दक्षता अनुसार कार्यपत्रक दिये गये है जिन पर सतत् रूप से विद्यार्थियों से कार्य कराया जाना अपेक्षित है। कार्य पत्रकों के मध्य में गतिविधि एवं आकलन पत्रक भी नियत अन्तराल पर सम्मिलित किये गये है जिनका विद्यार्थी के सीखने के आकलन हेतु उपयोग किया जाना है।

योजना सफल बनाने के लिए कार्य / दायित्व का स्तरानुसार क्रियान्वित-

राज्य स्तर से लेकर विद्यालय स्तर तक कार्यपुस्तिकाओं के वितरण की चरणबद्ध योजना तैयार की गई है। इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर किये जाने वाले कार्यों को सूचीबद्ध किया गया है।

कार्यपुस्तिका का वितरण ब्लॉक स्तर तक चरणबद्ध रूप से किया जाना है। ब्लॉक स्तर से पीईईओं एवं शहरी सीआरसी के माध्यम से विद्यालय स्तर तक किया जाना है।

विद्यालय स्तर से कक्षा 1 से 8 में नामांकित प्रत्येक विद्यार्थी को कार्यपुस्तिका उपलब्ध कराई जानी है। – RKSMBK Program

rajasthan me shiksha ke badhte kadam RKSMBK IN HINDI

इसी प्रकार आपको B.Ed. से संबंधित सारी अपडेट एवं महत्वपूर्ण जानकारी देखने के लिए जिसमे B.Ed. Program से संबंधित होने वाली सारी शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी के साथ साथ उनकी पीडीएफ़ व अन्य संबंधित मेटेरियल उपलब्ध है – ये सब देखने के लिए B.Ed. Page पर विज़िट करे – CLICK HERE

lesson plan telegram group join for more – click here

b ed 1st year sessional work pdf in english | B Ed 1st year sessional work pdf  | B.Ed. 1st Year Sessional Work
Scroll to Top